Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 22:30
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांडरिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नाल्को के पूर्व चेयरमैन एके श्रीवास्तव तथा उनके कुछ साथियों सहयोगियों की 2.15 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियां कुर्क की हैं जिनमें सोने की ईंटें व आभूषण आदि शामिल हैं।
निदेशालय ने यह कदम 2012 के कथित मनी लांड्रिंग तथा भ्रष्टाचार मामले में उठाया है।
सीबीआई श्रीवास्तव तथा बिचौलिए बीएल बजाज के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में जांच कर रही है। निदेशालय ने इसका संज्ञान लेते हुए पिछले साल उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की कुर्की 21 मई को की गई और आरोपियों को इस संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में आरोप लगाया था कि श्रीवास्तव ने आय के अपने ज्ञात स्रोतों से 201 प्रतिशत अधिक चल अचल संपत्ति जुटाई।
श्रीवास्तव उनकी पत्नी तथा बजाज व उनकी पत्नी को फरवरी 2012 में गिरफ्तार किया गया। उनसे 10 किलो सोने की ईंटें व आभूषण तथा 30 लाख रुपए नकदी बरामद हुई। नाल्को एक सरकारी उपक्रम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 22:30