Last Updated: Friday, April 4, 2014, 20:47
कोलकाता : पूर्वी क्षेत्र के प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल में सारदा समूह की 106 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियां आज कुर्क की। इनमें समूह की सभी 224 कंपनियों के इक्विटी शेयर और बीमा पालिसियां शामिल हैं जो समूह के मालिक सुदीप्त सेन और उनकी पत्नी पियाली सेन के नाम पर थीं। फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लांडरिंग रोधी कानून के प्रावधानों के तहत पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में समूह की 35 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियां कुर्क की थीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 20:47