Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 19:40
नई दिल्ली : दूरसंचार पर मंत्रियों का अधिकारसंपन्न समूह (ईजीओएम) स्पेक्ट्रम शुल्क के विवादास्पद मुद्दे तथा विलय एवं अधिग्रहण नियमों पर सोमवार को अंतिम फैसला कर सकता है।
वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाले इस मंत्री समूह की बैठक कल होनी है। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, `ईजीओएम की बैठक सोमवार को होगी। उम्मीद है कि स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क पर अंतिम फैसला कर लिया जाएगा। विलय एवं अधिग्रहण दिशा निर्देश लगभग तैयार है लेकिन एक कानूनी राय के इंतजार में जारी नहीं किए गए हैं। इस बारे में अंतिम फैसला भी अपेक्षित है।` इस बीच दूरसंचार विभाग ने आवेदन वापस लेने की अंतिम जनवरी को बढ़ाकर 28 जनवरी कर दिया है। फिलहाल यह 27 जनवरी थी।
उल्लेखनीय है कि अंतर मंत्रालयी दूरसंचार आयोग ने दूरसंचार कंपनियों पर सालाना स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) लगाने के लिए तीन विकल्पों की सिफारिश की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 19:40