IOC शेयर बिक्री के वैकल्पिक उपायों पर विचार करेगा मंत्री समूह

IOC शेयर बिक्री के वैकल्पिक उपायों पर विचार करेगा मंत्री समूह

नई दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रालय के मौजूदा बाजार परिस्थिति में आईओसी में विनिवेश के विरोध को देखते हुए मंत्री समूह अगले सप्ताह कंपनी के शेयर सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी तेल कंपनियों को बेचने जैसे अन्य विकल्पों पर विचार कर सकता है।

पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि उनके मंत्रालय ने मौजूदा दर पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के शेयर बिक्री के संबंध में चिंता व्यक्त की है और वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाला मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह विनिवेश लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करेगा।

मोइली ने यहां कहा, ‘मामले का समाधान करने के लिए ईजीओएम की बैठक अगले सप्ताह होनी है।’ विकल्पों पर चर्चा करने से इनकार करते हुए मंत्री ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में विनिवेश लक्ष्य को लेकर वित्त मंत्री की चिंता को साझा कर रहे हैं और दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए। अधिकारियों के अनुसार सरकार आईओसी में अपने शेयर गेल इंडिया लि. जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी कंपनियों को बेचने के विचार पर गौर कर रही है।

उनका कहना है कि मंत्रालय ऐसे विकल्पों पर विचार करने के लिये तैयार है जिससे आईओसी शेयर की बिक्री से 4,000 करोड़ रुपए जुटाने के वित्त मंत्रालय के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 17:45

comments powered by Disqus