Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 19:03
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आ रहे हैं। इसके मद्देनजर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ-साथ एक्सचेंजों व अन्य बाजार इकाइयों ने किसी भी संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए अपनी निगरानी बढ़ा दी है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने एक कार्यक्रम में आज कहा कि शेयर बाजार कल होने वाले कारोबार में किसी भी तरह की अनियमितता से निपटने के लिए तैयार हैं। हालांकि, शेयर बाजार के अधिकारी पिछले कुछ दिन से शेयरों की चाल पर नजदीक से निगाह रखे हुए हैं। पिछले दिनों एग्जिट पोल अनुमान आने के बाद बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। अब अधिकारी शुक्रवार तथा सोमवार को बाजार को किसी बड़े झटके से बचाने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।
लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतगणना कल सुबह 8 बजे शुरू होगी। अंतिम नतीजे क्या रहेंगे इसके बारे में दोपहर से संकेत मिलने शुरू हो जाएंगें। हालांकि, अंतिम नतीजे देर शाम तक आते रहेंगे। शेयर बाजार कल सामान्य दिनों की तरह सुबह 9 बजे खुलेंगे और 3.30 बजे बंद होंगे। इससे ऐसी संभावना है कि बाजार पर चुनावी नतीजों का असर कल और फिर सोमवार को भी दिख सकता है। शनिवार व रविवार को बाजार में अवकाश रहेगा।
सूत्रों ने बताया कि सेबी की एक विशेष टीम की शेयर बाजार गतिविधियों पर नजदीकी से निगाह रखे हुए है। वहीं एक अन्य दल चुनावी नतीजों पर निगाह रखेगा। इस दौरान यह दल इस पर गौर करेगा कि क्या विभिन्न चुनाव क्षेत्रों के परिणाम का शेयर मूल्यों में आने वाले उतार चढ़ाव से कोई संबंध है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 19:03