चुनावों से निवेश शुरू होने की संभावना नहीं : क्रेडिट सुइस

चुनावों से निवेश शुरू होने की संभावना नहीं : क्रेडिट सुइस

नई दिल्ली : वित्तीय सेवा प्रदाता क्रेडिट सुइस की एक रपट के अनुसार भारत में चुनावों से फौरी तौर पर निवेश चक्र शुरू होने की संभावना नहीं है जबकि लोकप्रिय धारणा यही है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यदि नई सरकार बनती है तो यह अर्थव्यवस्था में तत्काल जान फूंक सकती है।

इस अनुसंधान रपट में कहा गया है, `हम इस विचार से सहमत नहीं हैं कि चुनावों से निवेश चक्र में नयी जान आएगी। केवल एक चौथाई परियोजनाएं ही केंद्र सरकार के यहां अटकी हैं और इनमें से दो तिहाई तो बिजली व इस्पात क्षेत्र की हैं जहां पहले ही अधिशेष क्षमता (ओवरकैपासिटी) की दिक्कत है।`

क्रेडिट सुइस की रपट के अनुसार चुनावों के बाद चार संभावनाएं हैं- नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2-3 सहयोगियों वाली राजग सरकार, नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 5-6 सहयोगियों वाली राजग सरकार, अन्य नेता की अगुवाई में राजग सरकार जिसमें 8-10 सहयोगी दल हों या कांग्रेस समर्थित तीसरे मोर्चे की सरकार।

रपट के अनुसार पहली स्थिति में बाजार में तेजी 2-3 महीने तक जारी रह सकती है जब तक कि बाजार भागीदारों को त्वरित बदलाव करने में नयी सरकार की अक्षमता का पता चलेगा। दूसरे हालात में चुनाव बाद का गठजोड़ बनने तथा मोदी को बागडोर सौंपे जाने तक बाजार अस्थायी तौर धीमा रहेगा। धारणा सकारात्मक बनी रहेगी। इसके अनुसार किसी अन्य नेता की अगुवाई में राजग सरकार बनने पर बाजार पर नकारात्मक असर पड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:15

comments powered by Disqus