एयर कोस्टा ने 2.94 अरब डॉलर के विमान का ठेका दिया

एयर कोस्टा ने 2.94 अरब डॉलर के विमान का ठेका दिया

सिंगापुर : भारत की क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयर कोस्टा ब्राजील की विमान विनिर्माता कंपनी एंब्राएर को 2.94 अरब डालर मूल्य के 50 ई-जेट ई2 विमानों का ठेका दिया है।

इस सौदे में एयर कोस्टा द्वारा और 50 विमानों की खरीद का अधिकार शामिल है। एंब्राएर ने एक बयान जारी कर कहा कि इस ठेके के साथ एयर कोस्टा भारतीय बाजार में ई-जेट ई2 की उसकी पहली ग्राहक बन गई है और वह पहली डिलीवरी 2018 में लेगी।

एयर कोस्टा के कार्यकारियों ने कहा कि कंपनी विमानों का इस्तेमाल भारत में दूसरे व तीसरे दर्जे के गंतव्यों के लिए करेगी। विजयवाडा की एयर कोस्टा एलईपीएल ग्रुप की कंपनी है। यह समूह संपत्ति एवं ढांचागत विकास के क्षेत्र में कारोबार करता है। इस विमानन कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में ही परिचालन शुरू किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 14:14

comments powered by Disqus