ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय सबसे उद्यमशील लोगों में

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीय सबसे उद्यमशील लोगों में

लंदन : बाहर से आकर ब्रिटेन में रह रहे समुदायों में भारतीय सबसे अधिक उद्यमशील लोगों में से एक हैं। एक नयी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। सेंटर फार एंटरप्रेन्योर्स एवं ड्यूडिल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 4,56,073 आव्रजकों ने छोटे या मझोले आकार का कारोबार शुरू किया है। ब्रिटेन की सभी कंपनियों में हर सात में से एक कंपनी ब्रिटेन के बाहर से आए लोगों की है और जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले लोगों में आयरलैंड, भारत, जर्मनी, अमेरिका व चीन के नागरिक शामिल हैं।

आयरलैंड के 48,854 लोग अपना खुद का व्यवसाय चला रहे हैं, जबकि भारत के 32,593 लोग अपना व्यवसाय चला रहे हैं। जर्मनी के 30,755 लोगों का ब्रिटेन में अपना खुद का कारोबार है। रिपोर्ट के मुताबिक, 155 देशों से करीब 5 लाख लोगों ने ब्रिटेन में अपना व्यवसाय शुरू किया है और ऐसे लोगों की कंपनियों का कुल रोजगार सृजन में 14 प्रतिशत योगदान है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 20:49

comments powered by Disqus