Last Updated: Monday, November 18, 2013, 23:09
दुबई : एमिरेट्स एयरलाइंस के अध्यक्ष टिम क्लार्क ने कहा है कि कंपनी भविष्य में और विमान खरीदेगी।
दुबई की इस विमानन कंपनी ने एक दिन पहले ही बोइंग व एयरबस को 200 विमानों का आर्डर किया है।
क्लार्क ने इस सौदे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एमिरेट्स इस आर्डर के साथ रुकने जा रही है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 23:09