Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 11:57
नई दिल्ली : इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) की अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) छह फरवरी को बाजार में आएगा। सरकार एफपीओ के जरिए ईआईएल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी जिससे सरकारी खजाने में 500 करोड़ रपए आने की उम्मीद है।
पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पेशकश छह फरवरी को तीन दिन के लिए खुलेगी। वित्त मंत्री पी चिदंबरम के नेतृत्व वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह ने आज पेशकश का मूल्य दायरा और समय तय किया। राय ने कहा कि मूल्य दायरे की घोषणा आज बाजार बंद होने के बाद की जाएगी।
विनिवेश विभाग ने इससे पहले ईआईएल की हिस्सेदारी बिक्री के लिए विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विदेश में रोडशो भी आयोजित किए। सरकार ने ईआईएल के 3.36 करोड़ के शेयर बेचने की योजना बनाई है जिनमें से पांच प्रतिशत शेयर कर्मचारियों के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। इस विनिवेश का प्रबंधन आईसीआईसीआई सीक्योरिटीज, आईडीएफसी और कोटक महिंद्रा कैपिटल, एडेलवे फिनांशल सर्विसेज और आईडीबीआई कैपिटल कर रहे हैं। सरकार के पास इस मिनिरत्न सार्वजनिक उपक्रम में 80.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2010 में इसने एफपीओ के जरिए 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 4, 2014, 11:57