राडिया टैप मामला : सीबीआई ने दर्ज की नई पीई

राडिया टैप मामला : सीबीआई ने दर्ज की नई पीई

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राडिया टैप मामले में एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी के खिलाफ प्राथमिक जांच (पीई) के लिए नई रिपोर्ट दर्ज की है। इस अधिकारी पर कथित रूप में अपने तबादले के लिए बिचौलिये के माध्यम से सीबीडीटी के अधिकारियों को रिश्वत की पेशकश करने का आरोप है।

सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ आयकर अधिकारी, इस अधिकारी से संपर्क रखने वाले कथित बिचौलिए तथा कुछ अन्य को इस मामले में शुरूआती जांच में नामित किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा, इस आरोप का सत्यापन करना है कि आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में तैनाती के दौरान उक्त अधिकारी ने कथित तौर पर सीबीडीटी में रिश्वत देकर दिल्ली तबादले के लिये प्रयास किया था। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने अब तक 13 पीई दर्ज की हैं। उच्चतम न्यायालय ने सात अक्तूबर को सीबीआई से कहा था कि वह कारपोरेट लाबिस्ट नीरा राडिया टैप मामले से जुड़े विभिन्न मुददें की जांच करे। इन टैप में राडिया की विभिन्न राजनेताओं, नौकरशाहों तथा उद्योगपतियों से टेलीफोन पर बातचीत रिकॉर्ड है। न्यायालय ने सीबीआई से इस मामले में स्थिति रिपोर्ट दो महीने में पेश करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई अंकुला, सिंघभूम (झारखंड) में लौह अयस्क खानों के टाटा स्टील को आवंटन में कथित अनियिमितताओं की जांच कर रही है। इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा तथा झारखंड सरकार के अज्ञात अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 19:37

comments powered by Disqus