`2013-14 में भी EPF पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत ही संभव`

`2013-14 में भी EPF पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत ही संभव`

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 2013-14 के लिये अपने 5 करोड़ अंशधारकों के लिये भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.5 प्रतिशत बरकरार रख सकता है। ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में भी इतनी ही ब्याज दिया था।

ईपीएफओ के न्यासियों के लिये एजेंडे के अनुसार भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत ब्याज दर से खाते में 56.96 करोड़ रुपये का अधिशेष बचेगा। नये श्रम मंत्री आस्कर फर्नांडिस की अध्यक्षता में न्यासियों की बैठक 13 जनवरी को निर्धारित है।

ईपीएफओ को 8.5 प्रतिशत ब्याज देने के लिये 20,740 करोड़ रुपये की जरूरत होगी जबकि उसकी आय 20,796.96 करोड़ रुपये अनुमानित है। अनुमान के अनुसार ब्याज दर 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने से 1,220 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की जरूरत पड़ेगी जो व्यावहारिक नहीं जान पड़ता।

ईपीएफओ ने न्यासियों के लिये अपने प्रस्ताव में कहा है, ‘अंशधारकों को दी जाने वाली ब्याज के मद में व्यय को संगठन की कमाई से पूरा किया जाएगा। अत: ब्याज दर ट्रस्ट की कमाई के अनुरूप होनी चाहिए।’ श्रम मंत्री की अगुवाई में ईपीएफओ का निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक 13 जनवरी को होनी है। मई में सीबीटी के पुनर्गठन के बाद इसकी बैठक नहीं हुई जिसके कारण ब्याज दर लंबित है।

सीबीटी से मंजूरी के बाद इस पर वित्त मंत्रालय की सहमति की जरूरत पड़ती है जो इसे अधिसूचित करता है। ईपीएफओ की ब्याज दर 2012-13 में 8.5 प्रतिशत तथा 2011-12 में 8.25 प्रतिशत थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 29, 2013, 19:46

comments powered by Disqus