1000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन पर EPFO की बैठक आज

1000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन पर EPFO की बैठक आज

नई दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले ईपीएफओ की बुधवार को बैठक होगी जिसमें न्यूनतम 1,000 रुपये मासिक पेंशन उपलब्ध कराने के लिए योजना में बदलाव पर निर्णय किया जाएगा। इससे करीब 28 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) का केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) योजनाओं का दायरा बढ़ाने के लिये मासिक वेतन सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये करने के लिए ईपीएफ स्कीम 1952 में संशोधन करने पर भी निर्णय करेगा।

वेतन सीमा बढ़ाए जाने से और अधिक संख्या में कर्मचारी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के दायरे में आ सकेंगे। इनमें कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) स्कीम, 1952, कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 (ईपीएस-95) और कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा (ईडीएलआई) स्कीम, 1976 शामिल है।

वर्तमान में, 6,500 रुपये तक मूल वेतन और महंगाई भत्ता पा रहे कर्मचारी ईपीएफओ के दायरे में आते हैं। ईपीएफओ के मुताबिक, वित्त मंत्रालय न्यूनतम मासिक पेंशन 1,000 रुपये करने और विभिन्न योजनाओं के लिये वेतन सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह करने के श्रम मंत्रालय के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी दे चुका है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 19:57

comments powered by Disqus