EPFO ने अप्रैल में 98% दावों का निपटान किया

EPFO ने अप्रैल में 98% दावों का निपटान किया

नई दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने आज कहा कि उसने अप्रैल में 98 प्रतिशत दावों का निपटान 30 दिन की तय समयावधि में कर दिया जिसमें पीएफ निकासी व आहरण वाले दावे शामिल हैं।

ईपीएफओ की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दावा निपटान के क्षेत्र में भी संगठन द्वारा निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया गया और 98 प्रतिशत दावों को 30 दिनों की निर्धारित सीमा के भीतर निपटाया जा रहा है। बयान के मुताबिक, करीब 38 प्रतिशत दावों का निपटान 3 दिन में किया गया और ईपीएफओ के 120 क्षेत्र कार्यालयों में से 38 कार्यालयों ने तीन दिन में 75 प्रतिशत से ज्यादा दावों का निपटान किया।

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के.के. जालान द्वारा अप्रैल महीने के लिए ईपीएफओ की निष्पादन समीक्षा के बाद जारी बयान के मुताबिक दावों के लौटने या खारिज किए जाने की दर अप्रैल में घटकर 11 प्रतिशत पर आ गई जो 2013.14 में 18 प्रतिशत थी।

समीक्षा के दौरान जालान ने पाया कि ईपीएफओ ने पहले महीने में ही कुल वाषिर्क लेखों का आधा अद्यतन कर रिकॉर्ड बनाया है। अकोला, शोलापुर, वाराणसी, कोल्हापुर, ठाणे, पुणे और वारंगल सहित ईपीएफओ के 7 क्षेत्र कार्यालयों ने 2013-14 के लिए अपने लंबित वाषिर्क खातों का पूरी तरह निपटान कर लिया।
(एजेंसी)

First Published: Monday, May 5, 2014, 21:15

comments powered by Disqus