Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 19:33
नई दिल्ली : निजी भविष्य निधि (पीएफ) ट्रस्ट वाली कंपनियों से जुड़ने वाले कर्मचारियों के लिए पीएफ खातों के स्थानांतरण में तेजी लाने के इरादे से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने खातों के विस्तृत ब्योरे से संबद्ध दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। ईपीएफओ द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार ‘संलग्नक-के’ नाम के इस दस्तावेज को निजी पीएफ ट्रस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि भविष्य निधि खातों को सरकारी पीएफ संगठन से निजी पीएफ ट्रस्ट के खातों में जल्द और आसानी से स्थानांतरित किया जा सके।
इस नई सुविधा से पीएफ खातों के स्थानांतरण में देरी की समस्या दूर होगी। कई बार यह देखा गया है कि निजी भविष्य निधि ट्रस्ट वाली कंपनियों से जुड़ने पर व्यक्तिगत पीएफ संचयी स्थानांतरण के बावजूद ‘संलग्नक-के’ प्राप्त करने में दिक्कत होती है। इन ट्रस्टों तथा कर्मचारियों को ऐसी कंपनियों से जुड़ने पर पीएफ स्थानांतरण में होने वाली कठिनाई को देखते हुए ईपीएफओ ने दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। फिलहाल ऐसे ट्रस्टों की संख्या करीब 3,000 है जो पीएफ खातों और उसके धन का संचालन स्वयं करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 19:33