शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 388 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 388 अंक ऊपर

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 388 अंक ऊपर मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के शुरुआती कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 387.69 अंकों की तेजी के साथ 20,605.08 पर और निफ्टी 119.90 अंकों की तेजी के साथ 6,115.35 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 109.27 अंकों की तेजी के साथ 20,326.66 पर खुला और 387.69 अंकों या 1.92 फीसदी की तेजी के साथ 20,605.08 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,626.15 के ऊपरी और 20,326.66 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भेल (5.22 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.07 फीसदी), एलएंडटी (3.97 फीसदी), ओएनजीसी (3.70 फीसदी) और एसबीआई (3.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के तीन शेयरों इंफोसिस (0.65 फीसदी), एनटीपीसी (0.46 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (0.07 फीसदी) में गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 40.50 अंकों की तेजी के साथ 6,035.95 पर खुला और 119.90 अंकों या 2.00 फीसदी की तेजी के साथ 6,115.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,123.50 के ऊपरी और 6,035.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 69.52 अंकों की तेजी के साथ 6,223.80 पर और स्मॉलकैप 58.34 अंकों की तेजी के साथ 6,052.45 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (3.82 फीसदी), बैंकिंग (3.63 फीसदी), रियल्टी (2.28 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (2.26 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.05 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,423 शेयरों में तेजी और 1,027 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 18:11

comments powered by Disqus