Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 17:19
.jpg)
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार में तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.65 अंकों की तेजी के साथ 20,534.91 पर और निफ्टी 34.75 अंकों की तेजी के साथ 6,091.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.10 अंकों की तेजी के साथ 20,522.36 पर खुला और 114.65 अंकों या 0.56 फीसदी तेजी के साथ 20,534.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,606.38 के ऊपरी और 20,461.51 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भेल (3.04 फीसदी), हिंडाल्को इंड्स (2.36 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.78 फीसदी), कोल इंडिया (1.70 फीसदी) और एल एंड टी (1.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में सिप्ला (0.55 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.31फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.24 फीसदी), आईटीसी (0.14 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.07 फीसदी) प्रमुख रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ 6,092.00 पर खुला और 34.75 अंकों या 0.57 फीसदी तेजी के साथ 6,091.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,112.95 के ऊपरी और 6,068.30 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 50.35 अंकों तेजी के साथ 6,273.45 पर और स्मॉलकैप 55.09 अंकों की तेजी के साथ 6,048.96 पर बंद हुआ। बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तु (1.92 फीसदी), रियल्टी (1.40 फीसदी), बिजली (1.37 फीसदी), धातु (0.95 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.89 फीसदी)में सवाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.10 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,442 शेयरों में तेजी और 1,032 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 189 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 17:19