Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 12:56
नई दिल्ली : इक्विटी म्यूचुअल फंड के निवेशकों की संख्या - व्यक्तिगत खाते या फोलियो के आधार पर - में करीब चार लाख की बढ़ोतरी हुई। ऐसा मुख्य तौर पर शेयर बाजार में भारी तेजी के मद्देनजर हुआ। पिछले चार साल से अधिक समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या में पहली बार बढ़ोतरी हुई है। फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों के लिए दिए जाने वाले नंबर को कहते हैं। हालांकि एक निवेशक के पास कई फोलियो हो सकते हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के 44 कोष घरानों के निवेशकों के खातों के मुताबिक अप्रैल 2014 के अंत तक इक्विटी फोलियो की संख्या बढ़कर 2,95,66,660 हो गई जो पिछले साल (2013-14) 2,91,80,922 दी। इस तरह इन निवेशकों की संख्या में 3,85,738 की बढ़ोतरी हुई। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जबकि बाजार नयी उंचाइयां छू रहा है।
हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड क्षेत्र के फोलिया में 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के कारण बाजार के धराशायी होने के मद्देनजर मार्च 2009 से भारी कमी आ रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 12:56