Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 14:47
नई दिल्ली : एस्सार टेलीकाम केन्या में अपने दूरसंचार कारोबार को बेचने के लिए भारतीय कंपनी एयरटेल तथा केन्या की कंपनी सफारीकॉम से बातचीत कर रही है। यह सौदा लगभग 10 करोड़ डालर का हो सकता है। उल्लेखनीय है कि एस्सार टेलीकाम भारत में दूरसंचार कारोबार से पहले ही हट चुकी है।
एयरटेल ने एक बयान में कहा, `एयरटेल नेटवर्क्स केन्या लिमिटेड ने एस्सार टेलीकाम केन्या लिमिटेड के ग्राहकों तथा दूरसंचार लाइसेंसों के अधिग्रहण के लिए केन्या के संचार प्राधिकरण से मंजूरी मांगी है।` एस्सार टेलीकाम यूमोबाइल ब्रांड से परिचालन करती है।
औद्योगिक सूत्रों ने बताया कि केन्या की प्रमुख दूरसंचार कंपनी सफारीकॉम ने कंपनी के बुनियादी ढांचे के अधिग्रहण के लिए बोली लगाई है। यह सारा सौदा 9-10 करोड़ डालर के बीच रहेगा। यूमोबाइल ने संपर्क करने पर कहा कि उसने अपने मोबाइल कारोबार के स्थानांतरण के लिए संचार प्राधिकार (केन्या) के समक्ष आवेदन किया है। हालांकि प्रवक्ता ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 14:47