Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 16:58
बीजिंग : चीन में उपभोक्ता महंगाई दर सितंबर में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले तीन फीसदी रहने का अनुमान है। यह बात नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सितंबर का आंकड़ा 14 अक्टूबर को जारी होगा। चीन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुएं एक तिहाई योदान करती हैं और सब्जियों और पोर्क के मूल्य में वृद्धि के कारण महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले सप्ताह 36 प्रमुख शहरों में कृषि उत्पादों की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान पोर्क और सब्जियों की थोक कीमतों में क्रमश: 0.3 फीसदी और 3.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। चीन की उपभोक्ता महंगाई दर अगस्त में 2.6 फीसदी और जुलाई में 2.7 फीसदी दर्ज की गई थी। यह सरकार के पूरे वर्ष के लिए 3.5 फीसदी के लक्ष्य से कम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 16:58