Last Updated: Monday, May 5, 2014, 21:03
दुबई : अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज ने अपने जंबो विमान एयरबस ए380 में आलीशान होटल स्टाइल का सुइट पेश किया है। इस सुइट में बेडरूम और निजी बाथरूम के अलावा रसोइया भी होगा। कंपनी का इरादा आनंद और विलासिता को नई उंचाइयों पर पहुंचाने का है।
ए-380 के उपरी डेक में स्थित यह नई सेवा ‘द रेजिडेंस’ में अलग से डबल बेडरूम और निजी खानसामा की सुविधा भी होगी। ए380 विमान में पूर्ण मोबाइल व वाईफाई सेवाएं होंगी, वहीं बी787 में वाईफाई की सुविधा होगी। ए-380 में फर्स्ट अपार्टमेंट की सुविधा होगी, जिसमें पूर्ण निजी सुइट के साथ पूर्ण आकार बिस्तर के अलावा मिनी बार की सुविधा भी होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 21:03