यूरेका फोर्ब्स ने लॉन्च किया ‘मोबाइल वाटर प्यूरिफायर’

यूरेका फोर्ब्स ने लॉन्च किया ‘मोबाइल वाटर प्यूरिफायर’

नई दिल्ली : घरेलू उपकरण बनाने वाली यूरेका फोर्ब्स ने 595 रुपए का साफ पानी देने वाला छोटा उपकरण ‘ऐक्वागार्ड ऑन द गो’ पेश किया है। इस मशीन को साथ में इधर, उधर ले जाया जा सकता है। यूरेका फोर्ब्स ने एक बयान में कहा कि ‘ऐक्वागार्ड ऑन द गो’ में सिपर के आकार का होगा। जिसमें पानी को साफ करने की प्रौद्योगिकी होगी और यह खुदरा और किराने की दुकानें में उपलब्ध होगा।

शापूरजी पालोंजी समूह के अंग यूरेका फोर्ब्स ने कहा कि यह चार मॉडल - ब्लैक मिस्ट्री, पिंक ब्यूटी, पर्ल व्हाइट और रेसी ब्ल्यू - में उपलब्ध होगा। इस संबंध में यूरेका फोब्र्स के मुख्य कार्यकारी (प्रत्यक्ष बिक्री) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) मार्जिन आर श्रॉफ ने कहा कि पानी साफ करने की इस प्रौद्योगिकी को सात साल के अनुसंधान के बाद पेश किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 17:23

comments powered by Disqus