पूर्व कोयला सचिव पारख से गुरुवार को पूछताछ करेगी CBI

पूर्व कोयला सचिव पारख से गुरुवार को पूछताछ करेगी CBI

नई दिल्ली : पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष हाजिर होंगे। एजेंसी उनसे हिंडाल्को को कोयला प्रखंड आंवटन में कथित अनियमितताओं के बारे में पूछताछ करेगी। पारख पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले में अपने पद का दुरूपयोग किया। उल्लेखनीय है कि पारख ने सीबीआई के सम्मन पर 25 अप्रैल को उसके समक्ष हाजिर होने में असमर्थता जताई थी। सीबीआई ने अब नया सम्मन जारी कर एक मई को बुलाया है।

पारख ने कहा है कि वे एक मई को एजेंसी के समक्ष हाजिर होंगे। उन्होंने कहा, मुझे नोटिस मिल गया है और मैं उस तारीख को पूछताछ के लिए हाजिर हो जाउंगा। उल्लेखनीय है कि पाखर दिसंबर 2005 में कोयला सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। हिंडाल्को, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है। सीबीआई ने पिछले साल पारख, कुमार मंगलम बिड़ला तथा हिंडाल्को व कोयला मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 18:46

comments powered by Disqus