TRAI के पूर्व चेयरमैन जेएस सरमा का निधन

TRAI के पूर्व चेयरमैन जेएस सरमा का निधन

नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई के पूर्व चेयरमैन जेएस सरमा का संक्षिप्त बीमार के बाद निधन हो गया है। ट्राई के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि सरमा (65) का 28 फरवरी को हैदराबाद में निधन हो गया।

वे 14 मई 2009 से 13 मई 2012 तक ट्राई के चेयरमैन रहे। उन्हें दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों का मुखर पैरोकार माना जाता है वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1971 बैच के अधिकारी थे। उनका जन्म 4 सितंबर 1948 को विजयवाड़ा में हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 17:53

comments powered by Disqus