Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 18:54

नई दिल्ली : देश का निर्यात जनवरी माह में 3.79 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26.75 अरब डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन माह के दौरान आयात में कमी आई जिससे व्यापार घाटा कम होकर 9.92 अरब डॉलर पर आ गया। मुख्य रूप से सोने और चांदी के आयात में कमी आई। जनवरी, 2013 में व्यापार घाटा 18.9 अरब डॉलर रहा था।
विदेश व्यापार महानिदेशक अनूप पुजारी ने कहा कि निर्यात वृद्धि एक अंक में रही। मुख्य रूप से रत्न एवं आभूषण व पेट्रोलियम का निर्यात कम हुआ है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम व रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में जनवरी में गिरावट दर्ज हुई है।
जनवरी में पेट्रोलियम निर्यात 13.1 प्रतिशत व रत्न एवं आभूषण निर्यात 9.39 प्रतिशत घट गया। माह के दौरान आयात 18.07 प्रतिशत घटकर 36.6 अरब डॉलर रह गया। सोने और चांदी के आयात में कमी से व्यापार घाटा कम हुआ है। माह के दौरान सोने व चांदी का आयात 77 प्रतिशत घटकर 1.72 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले साल इसी महीने में 7.49 अरब डॉलर रहा था। इसी तरह तेल आयात 10.1 प्रतिशत घटकर 13.18 अरब डॉलर रह गया।
निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने अक्तूबर, 2013 से निर्यात में लगातार जारी कमजोरी के रुख पर चिंता जताई है। फियो के अध्यक्ष रफीक अहमद ने कहा कि निर्यात में मामूली वृद्धि के चलते चालू वित्त वर्ष के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने को लेकर चिंता पैदा हुई है।
अक्तूबर, 2013 में निर्यात 13.47 प्रतिशत बढ़ा था। उसके बाद नवंबर में निर्यात वृद्धि 5.86 प्रतिशत व दिसंबर में 3.49 प्रतिशत रही। वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कहा कि निर्यात में वृद्धि का रख बना हुआ है जो संतोष की बात है। हालांकि, इस मोर्चे पर काफी कुछ करने की जरूरत है। खेर ने व्यापार घाटा कम होने पर भी संतोष जताया।
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 18:54