मार्च में निर्यात 3.15%घटा, सालाना निर्यात भी नीचे

मार्च में निर्यात 3.15%घटा, सालाना निर्यात भी नीचे

मार्च में निर्यात 3.15%घटा, सालाना निर्यात भी नीचे नई दिल्ली : देश का निर्यात कारोबार 2013-14 के आखिरी माह मार्च में 3.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ वार्षिक लक्ष्य से 13 अरब डॉलर कम रह गया।

सरकार ने अप्रैल-मार्च 2012-13 में कुल 325 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा था। वर्ष के दौरान कुल मिला कर निर्यात 3.98 प्रतिशत वृद्धि के साथ 312.35 अरब डॉलर रहा।

इसी दौरान आयात में कमी के कारण व्यापार घाटे की स्थिति बेहतर रही। निर्यातकों के मुताबिक घरेलू और वैश्विक दोनों कारकों से निर्यात प्रभावित हुआ।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक निर्यात 2013-14 में आयात 8.11 प्रतिशत घटकर 450.94 अरब डॉलर रह गया जिससे व्यापार घाटा कम होकर 138.59 अरब डॉलर रहा। सोने चांदी के आयात में गिरावट से व्यापार घाटा कम होने में मदद मिली। दोनों बेशकीमती धातुओं का आयात इससे पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत घटकर 33.46 अरब डॉलर रह गया।

भारतीय निर्यातक संगठनों के परिसंघ (एफआईईओ) के अध्यक्ष रफीक अहमद ने कहा ‘‘निर्यात वस्तुओं का विनिर्माण घट रहा है। करीब 20,000 करोड़ रुपए राजस्व विभाग के पास पड़े हैं क्योंकि उन्होंने हमारा रिफंड जारी नहीं किया है। इससे निर्यात पर असर हुआ है। वैश्विक मांग की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में निर्यात में सुधार होगा। वित्त वर्ष 2012-13 में व्यापार घाटा घट कर 190.33 अरब डॉलर रह गया।

मार्च में निर्यात पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3.15 प्रतिशत घटकर 29.57 अरब डॉलर और आयात 2.11 घटकर 40 अरब डॉलर रहा। मार्च,14 में व्यापार घाटा 10.5 अरब डॉलर था जबकि मार्च 2013 में 10.4 अरब डॉलर था।

देश का वस्तु निर्यात 2013-14 के लिए तय 325 अरब डॉलर के सरकारी लक्ष्य से कम रहा। 2012-13 में निर्यात 300.4 अरब डॉलर था। मार्च में तेल आयात 17.7 प्रतिशत बढ़कर 15.78 अरब डॉलर हो गया। 2013-14 में तेल आयात 2.2 प्रतिशत बढ़कर 167.62 अरब डॉलर रहा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 19:11

comments powered by Disqus