दिसंबर में निर्यात 3.49 प्रतिशत बढ़ा, आयात घटा

दिसंबर में निर्यात 3.49 प्रतिशत बढ़ा, आयात घटा

दिसंबर में निर्यात 3.49 प्रतिशत बढ़ा, आयात घटाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : देश का निर्यात दिसंबर 2013 में वार्षिक आधार पर 3.49 प्रतिशत बढ़कर 26.3 अरब डालर रहा। इस दौरान आयात में 15.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

दिसंबर में आयात 36.4 अरब डालर रहा। आलोच्य माह में निर्यात की वृद्धि ठीक एक माह पहले की तुलना में कम है जबकि निर्यात वृद्धि दर 5.86 प्रतिशत रही। वाणिज्य सचिव एसआर राव ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर में निर्यात की वृद्धि दर कम रहने का मुख्य कारण पेट्रोलियम निर्यात में गिरावट रहा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केवल एक तरह के उत्पादों यानि पेट्रोलियम उत्पादों के कारण निर्यात वृद्धि में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेलशोधक कारखानों की मरम्मत के कारण उत्पादन बंद रहा जबकि इसकी पहले से योजना नहीं थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम निर्यातक कंपनी है। आयात में गिरावट के कारण दिसंबर में व्यापार घाटा (निर्यात आयात के बीच का फर्क) 10.1 अरब डालर के बराबर है। दिसंबर 2012 में व्यापार घाटा 17.5 अरब डालर था।

First Published: Friday, January 10, 2014, 12:30

comments powered by Disqus