Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 12:20
नई दिल्ली : अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत ने 15 सितंबर की तारीख तय की है। इस मामले में भारती सेलुलर के सीएमडी सुनील मित्तल, एस्सार समूह के प्रमोटर रवि रूइया और अन्य को आरोपियों के रूप में समन किया गया है।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने उस समय कार्यवाही स्थगित कर दी जब आरोपी की ओर से पेश हुए उनके वकील ने कहा कि मित्तल और रूइया ने निचली अदालत के 19 मार्च 2013 के उस आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर कर रखी है, जिसमें उन्हें मामले के आरोपी के रूप में समन किया गया था। वकील ने कहा कि उनकी इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने 5 अगस्त को सुनवाई करनी है।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल 26 अप्रैल को दिए अंतरिम आदेश में कहा था कि मित्तल और रूइया के खिलाफ निचली अदालत में सुनवाई अगले आदेशों तक ‘स्थगित’ रहेगी। मामले के अन्य आरोपी पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष कार्यवाही के दौरान अदालत में मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 12:20