Last Updated: Friday, April 18, 2014, 13:57

न्यूयार्क : अमेरिका के फेसबुक उपयोक्ता कंपनी द्वारा हाल ही में पेश एक नए ऐप्लिकेशन के जरिए यह जान सकेंगे कि उनके कौन से मित्र पास हैं।
फेसबुक ने गुरुवार को एक नया फीचर ‘नीयरबाय फेंड्र्स’ (पास में मित्र) पेश किया। यह स्मार्टफोन की जीपीएएस प्रणाली का उपयोग करेगा और इस ऐप्लिकेशन का उपयोग करने वाले दोस्तों को बताएगा कि आप कहीं आस-पास हैं। यह सिर्फ इतना बताएगा कि आप पास में हैं, मसलन आधे मील की दूरी पर।
इसके जरिए अपने किसी दोस्त को अपनी अवस्थिति का ठीक-ठीक ब्योरा दे सकते हैं जिससे मिलने की इच्छा हो। दोस्त यह देख सकेंगे कि कोई व्यक्ति किसी पार्क या हवाईअड्डे में हैं। किसी व्यक्ति की अवस्थिति के बारे में सिर्फ एक घंटे तक जानकारी उपलब्ध होगी हालांकि इसे बदला जा सकता है।
फेसबुक ने इस ऐप्लिकेशन को मोबाइल डेटिंग ऐप्लिकेशन टिंडर और हिंज की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर पेश किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 13:57