फेसबुक का तिमाही लाभ तीन गुना हुआ

फेसबुक का तिमाही लाभ तीन गुना हुआ

फेसबुक का तिमाही लाभ तीन गुना हुआन्यूयार्क : फेसबुक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ तिगुना हो गया जो वाल स्ट्रीट के उम्मीद से बेहतर है। कंपनी की विज्ञापन आय में 82 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। यह लगातार चौथी तिमाही रही जब कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया।

विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग साइट ने कल कहा कि उसका लाभ 64.2 करोड़ डालर या 25 सेंट प्रति शेयर रहा जो बीते साल की जनवरी.मार्च तिमाही के 21.9 करोड़ डालर या 9 सेंट प्रति शेयर के मुकाबले तिगुने से अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही में फेसबुक की आय 71 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डालर पहुंच गई जो बीते साल की इसी अवधि में 1.46 अरब डालर थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 13:04

comments powered by Disqus