Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 20:22
न्यूयार्क : सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक अमेरिका की आभासी रीयल्टी प्रौद्योगिकी कंपनी ओकुलस का 2 अरब डालर में अधिग्रहण करेगी। कंपनी यह भुगतान नकद और शेयर के रूप में करेगी। एक महीने के भीतर कंपनी का यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
पिछले महीने कैलीफोर्निया स्थित कंपनी ने ‘इंस्टैंट मोबाइल मैसेजिंग सर्विस’ इकाई व्हाट्स एप का 19 अरब डालर में अधिग्रहण की घोषणा की। इस अधिग्रहण से फेसबुक को संचार, मीडिया और मनोरंजन, शिक्षा आदि जैसे नए क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी। सौदा इस साल अप्रैल-जून में पूरा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 20:22