किसानों, ट्रेड यूनियनों ने भारत से दबाव में न आने को कहा

किसानों, ट्रेड यूनियनों ने भारत से दबाव में न आने को कहा

बाली : किसानों और ट्रेड यूनियनों ने भारत से कहा है कि वह विश्व व्यापार संगठन की मंत्रीस्तरीय बैठक में किसी दबाव में न आए, जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के सावरेन अधिकार को कायम रखने की उसकी स्थिति खराब हो। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल डब्ल्यूटीओ की बैठक में भाग लेने आया है।

कल रात यहां जारी बयान में किसानों तथा ट्रेड यूनियनों ने भारत से कहा कि वह किसी तरह के दबाव में न आए, क्योंकि इससे खाद्य सुरक्षा कानून को लेकर उसकी स्थिति खराब हो सकती है। यह बयान संयुक्त रूप से भारतीय किसान यूनियन, भारतीय कृषक समाज व भारतीय मजदूर संघ ने जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित रखना है एवं किसानों के जीवनस्तर के बारे में कोई ‘मोलभाव’ नहीं किया जा सकता।

इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कनफेडरेशन आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) तथा अलायंस फार सस्टेनेबल एंड होलिस्टिक एग्रीकल्चर (आशा) ने कहा कि भारत को छोटी अवधि के वायदों की एवज में अपने दीर्घकालीन हितों से समझौता नहीं करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 14:52

comments powered by Disqus