Last Updated: Friday, April 25, 2014, 16:22
वाशिंगटन: भारतवंशी अरबपति निवेशक विनोद खोसला की बेटी की नग्न तस्वीर जारी किए जाने की धमकी देने के मामले में उसके पूर्व पुरुष मित्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। द स्मोकिंग गन वेबसाइट के मुताबिक, एफबीआई एजेंट ने गत सप्ताह 27 वर्षीय डगलस टार्लो को फिरौती के लिए धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। डगलस गत दो सालों से नीना के साथ डेटिंग कर रहा था।
टार्लो को हिरासत से रिहा कर दिया गया है और शुक्रवार को अमेरिकी जिला अदालत में सुनवाई के दौरान उसकी पेशी होगी। स्मोकिंग गन के अनुसार, टार्लो ने कथित रूप से उसकी तस्वीर आनलाइन सार्वजनिक कर देने की धमकी दी थी और ईमेल में लिखा था कि सब कुछ सार्वजनिक होने वाला है। वहां से तुम्हारे लिए इंटरनेट से चीजें हटना असंभव हो जाएगा।
विनोद की पत्नी नीना खोसला को भेजे गए संदेश में टार्लो ने लिखा था कि ऐसा लग रहा है कि आप अगली पेरिस हिल्टन की मां बनने जा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 16:10