Last Updated: Friday, November 1, 2013, 10:54

नई दिल्ली : भारत में इस साल के शुरुआती छह महीनों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में करीब 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और यह 13.6 अरब डॉलर रहा। साल 2012 में देश में जनवरी-जून में एफडीआई 10.1 अरब डॉलर आई थी।
यूएनसीटीएडी की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षेस देशों में एफडीआई में बढ़ोतरी सिर्फ भारत में विदेशी निवेश बढ़ने के कारण देखी गई है। एफडीआई आने के मामले में भारत ब्रिक्स देशों में चौथे स्थान पर है। उससे नीचे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 10:54