वर्ष 2013-14 में FDI बढ़कर 24.3 अरब डालर

वर्ष 2013-14 में FDI बढ़कर 24.3 अरब डालर

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 8 प्रतिशत बढ़कर 24.3 अरब डालर हो गया। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने यह आंकड़े दिये हैं।

आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में कुल 22.4 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ था। मार्च 2014 में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश दोगुना से ज्यादा बढ़कर 3.53 अरब डालर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी माह में 1.52 अरब डालर था।

डीआईपीपी के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2013-14 में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सेवा क्षेत्र में (करीब 2.22 अरब डालर), इसके बाद वाहन उद्योग में (करीब 1.51 अरब डालर), दूरसंचार क्षेत्र में (1.3 अरब डालर) दवा क्षेत्र में (1.27 अरब डालर) और निर्माण क्षेत्र में (1.22 अरब डालर) का विदेशी निवेश हुआ।

वर्ष के दौरान देश में सबसे ज्यादा 5.98 अरब डालर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सिंगापुर से, मारीशस से 4.85 अरब डालर, ब्रिटेन से 3.21 अरब डालर और नीदरलैंड से 2.27 अरब डालर का विदेशी निवेश हुआ।

उल्लेखनीय है कि देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने के लिये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की आवश्यकता है। वित्त वर्ष 2012-13 में देश की आर्थिक वृद्धि दर एक दशक के सबसे निचले स्तर 4.5 फीसद पर आ गयी। 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि 2012-13 से 2016-17 के दौरान देश को अपनी ढांचागत परियोजनाओं के विकास के लिए कुल 1,000 अरब करोड़ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की दरकार है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 16:53

comments powered by Disqus