सेंसेक्स 149 अंक टूटकर दो महीने के निचले स्तर पर

सेंसेक्स 149 अंक टूटकर दो महीने के निचले स्तर पर

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 149 अंक टूटकर दो महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई है। कारोबारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रख के बीच मासिक डेरिवेटिव सौदों की अवधि समाप्त होने के कारण भी बिकवाली दबाव बढा हुआ था।

बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 20,343.78 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि बाद में यह थोड़ा सुधरकर 20,498.25 अंक पर बंद हुआ जो कि कल की तुलना में 149.05 अंक की गिरावट दिखाता है। सेंसेक्स इससे पहले 27 नवंबर को इस स्तर पर बंद हुआ था। बीते पांच सत्रों में संसेक्स 875 अंक टूटा है जो 23 जनवरी को 21373.66 अंक था।

सूचकांक आधारित 30 शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल तथा एसबीआई में गिरावट आई। सेसा स्टरलाइट, हिंडाल्को तथा हीरो मोटोकार्प सबसे अधिक पिछड़े। जिन 11 शेयरों में लिवाली आई उनमें टाटा मोटर्स व भारती है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46.55 अंक टूटकर 6,073.70 अंक पद बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 30, 2014, 17:37

comments powered by Disqus