फेडरल बैंक ने किंगफिशर से वसूले 10 करोड़ रुपए

फेडरल बैंक ने किंगफिशर से वसूले 10 करोड़ रुपए

फेडरल बैंक ने किंगफिशर से वसूले 10 करोड़ रुपए नई दिल्ली : किंगफिशर एयरलाइंस को ऋण देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम के सदस्य फेडरल बैंक ने अभी तक 10 करोड़ रुपए की वसूली की है और बैंक बाकी रकम वसूलने के प्रयास में लगा है।

फेडरल बैंक के प्रबंध निदेशक श्याम श्रीनिवासन ने बताया, ‘अभी तक हम किंगफिशर एयरलाइंस से 10 करोड़ रुरपए वसूल चुके हैं। हमने कंपनी को 85 करोड़ रुपए दे रखा है।’ उन्होंने कहा कि बैंक को कंसोर्टियम की वसूली प्रक्रिया से और धन वापस मिलने की उम्मीद है। एसबीआई के अगुवाई वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम का संकटग्रस्त विमानन कंपनी पर करीब 7,000 करोड़ रुपए बकाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 16:55

comments powered by Disqus