Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 16:33
नई दिल्ली : उर्वरक मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष के लिए लंबित सब्सिडी बिल के भुगतान के लिए वित्त मंत्रालय से 9,000 करोड़ रपए की अतिरिक्त राशि मिली है। उर्वरक कंपनियों को यह राशि विशेष बैंकिंग व्यवस्था (एसबीए) के तहत 10 प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि उर्वरक मंत्रालय ने सब्सिडी बिल के भुगतान के लिए 10,000 करोड़ रुपए की मांग की थी जबकि वित्त मंत्रालय ने विशेष बैंकिंग व्यवस्था (एसबीए) के तौर पर 9,000 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। चालू वित्त वर्ष में यह दूसरा मौका है जबकि उर्वरक मंत्रालय को सब्सिडी बिल के भुगतान के लिए अतिरक्त राशि मिली।
पिछले साल सितंबर में उर्वरक मंत्रालय ने 12,000 करोड़ रुपए की मांग की थी जबकि वित्त मंत्रालय ने 5,500 करोड रुपए की मंजूरी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 16:33