Last Updated: Monday, March 31, 2014, 19:05
नई दिल्ली : विदेशी निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय शेयरों में करीब 80,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है, और इस दौरान उन्होंने ऋण बाजार से अपना धन निकाला है।
हालांकि, शुद्ध निवेश पिछले वित्त वर्ष में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा किए गए कुल 1,40,033 करोड़ रुपये से कम रहा है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2013.14 के दौरान एफआईआई ने शेयर बाजार में 79,709 करोड़ रपये का शुद्ध निवेश किया। वर्ष 2008.09 में शेयर बाजार से 47,706 करोड़ रुपये निकालने वाले विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार पांच वित्त वषरें में निवेश किया गया।
विदेशी निवेशकों द्वारा यह भारी निवेश ऐसे समय में किया गया है जब भारत में पंजीकृत एफआईआई की संख्या चालू वित्त वर्ष में घटकर 1,710 रह गई जो 31 मार्च, 2013 के अंत में 1,757 थी।
वहीं दूसरी ओर, एफआईआई ऋण बाजार से दूर रहे और रपये में गिरावट के चलते उन्होंने चालू वित्त वर्ष के दौरान 28,000 करोड़ रुपये ऋण बाजार से निकाले। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 31, 2014, 19:05