Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 21:05
नई दिल्ली : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने नए साल यानी 2014 में अभी तक भारतीय ऋण बाजार में 16,000 करोड़ रुपये (2.6 अरब डालर) का निवेश किया है। 2013 में एफआईआई बांडों में शुद्ध बिकवाल रहे थे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस महीने से अपने मासिक बांड खरीद कार्यक्रम को 10 अरब डालर घटाकर 75 अरब डालर कर दिया है। उसके बाद ऋण बाजार में एफआईआई का यह निवेश आया है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी विनियम दर तथा ब्याज दरों में स्थिरता से रिण बाजार में एफआईआई का प्रवाह बढ़ा है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार इस साल 17 जनवरी तक एफआईआई ने कुल मिलाकर 22,937 करोड़ रुपये की ऋण प्रतिभूतियां खरीदीं, जबकि इस दौरान उन्होंने 6,785 करोड़ रुपये के बांड बेचे। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 16,152 करोड़ रुपये यानी 2.61 अरब डालर रहा।
एफआईआई ने शेयर बाजार में भी 2,148 करोड़ रुपये (34.9 करोड़ डालर) का निवेश किया है। इस तरह ऋण व इक्विटी बाजार में उनका कुल निवेश 18,300 करोड़ रुपये रहा। वर्ष 2013 में एफआईआई ने बांड बाजार से 50,847 करोड़ रुपये यानी 8 अरब डालर की निकासी की थी। वहीं इस दौरान उन्होंने शेयर बाजार में 1.13 लाख करोड़ रुपये यानी 201.10 अरब डालर का निवेश किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 21:05