एफआईआई ने ऋण बाजार में 11,000 करोड़ लगाए

एफआईआई ने ऋण बाजार में 11,000 करोड़ लगाए

नई दिल्ली : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने अब तक भारतीय ऋण बाजार में लगभग 11,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। एफआईआई साल 2013 में बांडों में शुद्ध बिकवाल रहे थे। पूर्व महीने में 12,609 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। बाजार विश्लेषकों के अनुसार विदेशी मुद्रा विनियम तथा ब्याज दरों में स्थिरता नजर आने के बाद ऋण बाजार में एफआईआई निवेश लौट रहा है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने इस फरवरी महीने की 21 तारीख तक 21,210 करोड़ रुपये मूल्य की सकल ऋण प्रतिभूतियां खरीदीं और वे 10,219 करोड़ रुपये मूल्य के बांड के व्रिकेता रहे। इस तरह से वे 10,991 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेशक रहे।

इस अवधि में एफआईआई ने हालांकि इक्विटी बाजार से 549 करोड़ रपये की निकासी की। साल 2013 में विदेशी निवेशकों ने बांड बाजार से 50,847 करोड़ रुपये (8 अरब डालर) निकाले और इक्विटी में 1.13 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 12:32

comments powered by Disqus