किसानों को और अधिक कर्ज दें वित्तीय संस्थान : वित्त मंत्रालय

किसानों को और अधिक कर्ज दें वित्तीय संस्थान : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने वित्तीय संस्थानों से कहा है कि वे अच्छे मानसून के मद्देनजर किसानों को और अधिक ऋण दें। वित्त मंत्रालय कृषि क्षेत्र के लिए बजटीय राशि बढ़ाने पर विचार कर सकता है। वित्त राज्यमंत्री जेडी सीलम ने आज यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, `हमने वित्तीय संस्थानों से आग्रह किया है कि वे अच्छे मानसून का फायदा उठाएं ताकि अधिक से अधिक किसानों को कर्ज दिया जा सके और अगर बजट राशि में कुछ लाख करोड़ (रुपये) बढोतरी की जरूरत पड़ती है, हम यह करने के लिए तैयार हैं।` उन्होंने कहा कि निवेशक आधार बढ़ाने तथा गरीबों व कमजोर तबकों को अधिक वित्त उपलब्ध कराने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, `गांवों में वित्त तक पहुंच नहीं है। वास्तव में 40 प्रतिशत जनता की संस्थागत वित्त तक पहुंच नहीं है। विशेषकर सबसे कमजोर तथा गरीब तबके की वित्त तक पहुंच नहीं है। कम से कम एक प्रतिशत उधारी सबसे गरीब लोगों को जानी चाहिए।` बीमा नियामक इरडा के कार्यकारी निदेशक श्रीराम तारानिकांती ने कहा कि इरडा बीमा घनत्व के लिए अछूते क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीमा घनत्व को मौजूदा स्तर से लगभग चार प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 18:08

comments powered by Disqus