FIPB ने टेस्को, वोडाफोन के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी

FIPB ने टेस्को, वोडाफोन के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी

नई दिल्ली : ब्रिटेन की कंपनी टेस्को पीएलसी देश के बहुब्रांड खुदरा कारोबार में प्रवेश की मंजूरी पाने वाली पहली कंपनी बन गई है। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने कंपनी के बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। एफआईपीबी ने इसके साथ ही वोडाफोन के उसकी भारतीय अनुषंगी के अल्पांश शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीदने के 10,141 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। जॉनसन एण्ड जॉनसन के विदेशी निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी दी गई।

वित्त मंत्रालय सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये कहा कि एचडीएफसी बैंक में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निवेश सीमा मौजूदा 49 प्रतिशत से आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला फिलहाल टाल दिया गया। ब्रिटेन की टेस्को पीएलसी ने शुरआत में बहुब्रांड खुदरा कारोबार में 11 करोड़ डालर निवेश की योजना बनाई है। इस राशि से कंपनी टाटा समूह की ट्रेंट हाइपरमार्ट लिमिटेड में 50 प्रतिशत इक्विटी का अधिग्रहण करेगी। जहां तक वोडाफोन के निवेश प्रस्ताव का मामला है एफआईपीबी ने इस दूरसंचार कंपनी को उसकी भारतीय इकाई में अल्पांश शेयरधारकों अजय पिरामल और अनलजीत सिंह की हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी। दोनों की हिस्सेदारी खरीदने पर 10,141 करोड़ रपये की अनुमानित लागत आने का अनुमान है।

पिरामल की वोडाफोन इंडिया में 10.97 प्रतिशत और अनलजीत सिंह की 24.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बहरहाल, वोडाफोन का निवेश प्रस्ताव 1,200 करोड़ रपये से अधिक का है इसलिये इस पर मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की मंजूरी भी लेनी होगी। वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी की अप्रत्यक्ष मारीशियाई अनुषंगी सीजीपी इंडिया इनवेस्टमेंट लिमिटेड ने एफआईपीबी से वोडफोन इंडिया लिमिटेड में अल्पांश शेयरधारकों की हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मांगी थी।

एफआईपीबी की मंजूरी मिलने के बाद टेस्को ने कहा कि उसके 11 करोड़ डालर के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उसे टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। टेस्को के प्रवक्ता ने कहा ‘‘टेस्को को इस बात की खुशी है कि एफआईपीबी ने हमारे प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इससे अब हम ट्रेंट के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने की व्यवहारिकता पर काम करने की पहल करेंगे, इस दिशा में कोई भी घोषणा समय के साथ की जायेगी।’’ टेस्को शुरआत में बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में ट्रेंट हाइपरमार्ट लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने सहित कुल 11 करोड़ डालर का निवेश करेगी। यह टाटा समूह की ट्रेंट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। (एजेंसी)





First Published: Monday, December 30, 2013, 21:49

comments powered by Disqus