Last Updated: Friday, December 6, 2013, 15:50

नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की शुक्रवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक सोमवार तक के लिए टाल दी गई। इस बैठक में ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन द्वारा अपनी भारतीय इकाई में बाकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 10,141 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर विचार किया जाना था।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि एफआईपीबी की छह दिसंबर को होने वाली बैठक टाल दी गई है। अब यह बैठक सोमवार 9 दिसंबर को होगी। वोडाफोन तथा 10 अन्य प्रस्तावों पर अब सोमवार को चर्चा होगी।
बैठक को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी की अप्रत्यक्ष मारीशस इकाई सीजीपी इंडिया इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड वोडाफोन इंडिया लिमिटेड में अल्पांश शेयरधारकों की सारी हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति मांगी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 15:50