वोडाफोन के 10,141 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर विचार करेगा FIPB

वोडाफोन के 10,141 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर विचार करेगा FIPB

नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) 6 दिसंबर को वोडाफोन के निवेश प्रस्ताव पर विचार करेगा। ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन 10,141 करोड़ रुपए के निवेश से भारतीय इकाई में शेष हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘एफआईपीबी की बैठक 6 दिसंबर को होगी। बैठक के एजेंडा में वोडाफोन के प्रस्ताव पर विचार शामिल है।’’ उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी की भारतीय अनुषंगी में करीब 64.38 फीसद की हिस्सेदारी है। 13 नवंबर को एफआईपीबी की बैठक में वोडाफोन के निवेश प्रस्ताव पर विभिन्न मंत्रालयों की टिप्पणियां नहीं मिलने की वजह से विचार नहीं हो सका। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 16:43

comments powered by Disqus