Last Updated: Friday, January 24, 2014, 19:35

नई दिल्ली : महंगी साइकिल बेचने वाली कंपनी फायरफाक्स ने ग्राहकों को उनकी साइकिल के लिए बीमा कवर उपलब्ध कराने के वास्ते फ्यूचर जेनेरली इंश्योरेंस के जरिए टोयोटा त्सुहो इंश्योरेंस ब्रोकर (इंडिया) के साथ गठबंधन किया है।
फायरफाक्स बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिव इंदर सिंह ने कहा, ‘हमने अपने ग्राहकों की साइकिल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीमा कंपनी के साथ गठबंधन किया है। आजकल लोग 10,000 रुपए तक की कीमत की साइकिल खरीद रहे हैं जिसके चोरी होने का खतरा बना रहता है।’
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस योजना में साइकिल चोरी होने और दुर्घटना से नुकसान का बीमा कवर उपलब्ध है। कंपनी ने 10,000 रुपए या इससे अधिक मूल्य की सभी साइकिलों के लिए नि:शुल्क बीमा पालिसी पेश की है। सिंह ने कहा, ‘हम अभी तक 1,000 से अधिक साइकिलों का बीमा कर चुके हैं।’ सिंह ने बताया कि बीमा कवर के दायरे में 50,000 रुपए का थर्ड पार्टी कानूनी देनदारी, साइकिल के स्वामी के लिए एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध है और बीमा पालिसी की मियाद तीन साल की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 24, 2014, 19:35