फायरफाक्स ने पेश की 1.63 लाख रुपए की साइकिल

फायरफाक्स ने पेश की 1.63 लाख रुपए की साइकिल

ग्रेटर नोएडा : हाई एंड साइकिल कंपनी फायरफाक्स बाइक्स ने यहां आटो एक्सपो में दो नई साइकिलें ट्रेक्स न्यू डोमेन और मैडोन की नई सीरीज पेश की जिनकी कीमत क्रमश: 1,62,900 रुपये और 1,61,900 रुपये है। कंपनी ने इस मौके पर 46,350 रुपये कीमत की 29ईआर एक्स-कैलिबर रेंज और 29,460 रुपये की फोल्डिंग साइकिल टर्न लिंक सी7 भी पेश की। फायरफाक्स बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिव इंदर सिंह ने कहा कि डोमेन आईएसओस्पीड डीकपलर भारतीय सड़कों के अनुरूप है और यह भारत में नए मानक स्थापित करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 9, 2014, 20:05

comments powered by Disqus