जनरल मोटर्स की पहली महिला सीईओ होंगी मैरी

जनरल मोटर्स की पहली महिला सीईओ होंगी मैरी

न्यूयॉर्क : अमेरिकी कार कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने कहा है कि मैरी बारा कंपनी की मुख्य कार्याधिकारी होंगी। वे कंपनी की पहली महिला सीईओ होंगी।

जीएम ने कहा है कि बारा (51) इस पद पर डेन अकरसन की जगह लेंगी। अकरसन 15 जनवरी 2014 को चेयरमैन व सीईओ पद से हटेंगे।

बारा इस समय वैश्विक उत्पाद विकास की कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। बोर्ड ने उन्हें कंपनी का अगला सीईओ बनाया है। वे जीएम बोर्ड में भी शामिल होंगी। बारा को जीएम में 33 साल का अनुभव है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 13:45

comments powered by Disqus