फ्लिपकार्ट एक ही दिन में करेगी आर्डर की आपूर्ति

फ्लिपकार्ट एक ही दिन में करेगी आर्डर की आपूर्ति

बेंगलुरु : फ्लिपकार्ट ने सोमवार को 10 शहरों में एक ही कारोबारी दिन में आर्डर की आपूर्ति से जुड़ी सेवा शुरू की है। फ्लिपकार्ट ने कहा कि यदि उपभोक्ता किसी दिन 12 बजे तक आर्डर देते हैं तो उसी दिन शाम नौ बजे तक उसकी आपूर्ति की जा सकेगी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह सेवा बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, मानेसर, नवी मुंबई और ठाणे में उपलब्ध होगी और इसका विस्तार जल्दी ही अन्य शहरों में भी किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट की आर्डर वाले दिन की आपूर्ति प्राप्त करने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा जबकि शुरूआत में यह सेवा 140 रुपये का भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 28, 2014, 16:01

comments powered by Disqus