क्षमादान योजना का लाभ उठाएं सेवाकर डिफाल्टर : चिदंबरम

क्षमादान योजना का लाभ उठाएं सेवाकर डिफाल्टर : चिदंबरम

मुंबई : सेवाकर भुगतान में चूक करने वाले लोगों से क्षमादान योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि ऐसे लोगों के लिए सरकार की इससे बेहतर पेशकश नहीं हो सकती।

यहां उद्योग मंडलों की एक बैठक को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि राजस्व विभाग को अभी तक 6,409 आवेदन मिले हैं जिसमें 3,085 स्वीकार कर लिए गए हैं और केवल 89 आवेदन खारिज किए गए हैं, जबकि 3,235 मामले लंबित हैं।

स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना (वीसीईएस) पर प्रकाश डालते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम केवल कर संग्रह करना चाहते हैं। हम ब्याज छोड़ रहे हैं इसका मतलब हम वाजिब राजस्व छोड रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई पेशकश हो सकती थी।’

उन्होंने कहा कि कुल 17 लाख पंजीकृत सेवा कर दाताओं में में से केवल 7 लाख करदाता ही भुगतान कर रहे हैं। 1 अक्तूबर, 2007 से 31 दिसंबर, 2012 की अवधि में बकाया सेवाकर भुगतान के लिए एकमुश्त क्षमादान योजना वीसीईएस पेश की गई है जो 10 मई, 2013 से प्रभावी है।

मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग चालू वित्त वर्ष में सेवाकर के तहत 1.80 लाख करोड़ रपये से अधिक का संग्रह करना चाहता है। अप्रैल-सितंबर के बीच सेवाकर संग्रह 16 प्रतिशत बढ़कर 59,000 करोड़ रुपये रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 18:59

comments powered by Disqus